Breaking News

सौ रुपए के लिए छात्राओं की कपड़े उतारकर तलाशी





बेंगलुरु। कर्नाटक के मांड्या में सौ रुपए का नोट तलाशने के लिए प्रिंसिपल ने 12 छात्राओं की कपड़े उतारकर तलाशी ली। मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को इस मामले की जांच पूरी हो जाने तक सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मांड्या के सरकारी स्कूल में एक स्टूडेंट ने प्रिंसिपल से अपना 100 रुपये का नोट खो जाने की शिकायत की। शिकायत के बाद प्रिंसिपल जयालक्ष्मम्मा क्लास में आईं और उन्होंने क्लास में मौजूद छात्राओं से सौ रुपए के नोट के बारे में पूछा। छात्राओं के अनभिज्ञता जाहिर करने के बाद उन्होंने छात्राओं को क्लास का दरवाजा और खिड़कियां बंद करने का आदेश दिया और फिर छात्राओं की तलाशी ली। तलाशी में जब प्रिंसिपल जयालक्ष्मम्मा को सौ रुपए का नोट नहीं मिला तो उन्होंने मौजूद 12 छात्राओं को पूरे कपड़े उतारने पर मजबूर किया।
इन छात्राओं ने बाद में घर पहुंचकर अपने अभिभावकों को पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर अभिभावक गुस्से में अगले दिन विरोध जताने स्कूल पहुंचे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्त घटनाक्रम से अवगत करा दोषी प्रिंसिपल को हटाने की मांग की। विभाग ने इसके बाद प्रिंसिपल जयालक्ष्मम्मा को सस्पेंड कर दिया है।