क्यों ? बंद हुई पुरानी सभी नोट क्या होगा फायदा
- नोट बंद करने के पीछे सरकार का सीधा मतलब था की देश में जमा सारा कला धन देश की आर्थिक अर्थवयवस्था को मजबूत किया जा सके । जैसा की आप सभी को मालूम है अभी हाल ही में प्रधान मंत्री जी ने १०००,और ५०० के नोट को बंद करने का फैशला कीया है । जिसके चलते देश मेंआम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । फिर भी लोग सरकार के इस फैशले का स्वागत कर रहे है । और सरकार की पूरी मदत भी कर रहे है । घंटो लऐन में खड़े हो कर अपने पुराने नोट जमा कर नए नोट प्राप्त कर रहे है । नए नोटों के पाने का काफी उत्साह है लोगो का और काफी ख़ुशी भी है ।
- सरकार के इस फैसले पर कुछ लोगो की गलत प्रतिक्रिया भी हो रही है । जिसे आम जनता द्धारा नकरा जा रहा है । मोदी सरकार के इस निर्णय से विपछ में काफी रोष देखा जरा है । लोगो का मानना ये है की रोष वही लोग कर रहे है असल में जिनके पास काला धन है । जिनके पास नहीं है वे काफी खुशी से अपने पैसे बैंक में जमा कर रहे है । और सरकार को बधाई भी दे रहे है ।
नोट बंद करने से असली नुकसान किसे :-
सरकार के इस अचानक फैसले से कला धन रखने वालो को २ घंटे से कम समय मिला जिसके कारन वे लोग बहोत नाराज है । कुछ राजनितिक पार्टिया एकदम से खामोश हो गई है । तो कुछ चिल्ला रही है की बता के नोट बंद करना चाहिए था । तो भाइयो एक सवाल आप से मैं पूछता हु की कोई आदमी,नेता ,अभिनेता ,बिजनेसमैन ,बता के पैसे चुराता है नहीं,वैसे प्रधान मंत्री जी ने भी किया ।
नोट बंद होते ही अलगाववादी नेताओ के पत्थर बंद हो गए नक्सलियों के पास हथियार खरीदने के पैसे नहीं रह गए ,आतंकवाद के पास फण्ड नहीं है पाकिस्तान का आधा मुल्क हिंदुस्तान के पैसे से ही चलता था । हमारे यहाँ के पैसे की कॉपी बना के मार्केट में उसे उपयोग करते थे । जो की अब नहीं होगा ।
मेरे सभी भाइयो अवं बहनो से निवेदन है की अफवाहों में न आये अपने पैसे को बैंक में जमा करा के उसे ईमानदारी से इस्तेमाल करे । और कोई कहता है मेरे पैसे जमा करा दो पैसे बाद में दे देना तो ऐसा कभी मत करना मित्रो और समझ लेना वही कला धन है । अगर कोई ऐसा करता है तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में बताये । यही आप का राष्ट्र के सच्ची देश भक्ति है ।और चलते चलते एक बात और कहना चाहूंगा दोस्तों अपने और अपने चुनी हुई सरकार का सम्मान जरूर करना चाहिए । जय हिन्द
post :Raj shukla
नोट : अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे